अर्थव्यवस्था को लेकर 30 नवंबर को दिल्ली में रैली करेगी कांग्रेस
नई दिल्ली। देश में आर्थिक मंदी के मुद्दे पर कांग्रेस आगामी 30 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी रैली का आयोजन करेगी।
इस रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, गुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा, अजय माकन, कीर्ति आज़ाद, शत्रुघ्न सिन्हा, नवजोत सिंह सिद्धू, जयराम रमेश सहित कई बड़े नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज शाम कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास दस जनपथ पर कांग्रेस ससदीय दल की बैठक आयोजित की गयी है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक संसदीय समिति की बैठक में 18 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई जायेगी।
सूत्रों ने कहा कि शीत कालीन सत्र में कांग्रेस देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के अलावा व्हाट्सएप जासूसी मामले को लेकर सरकार की घेराबंदी करेगी। इतना ही नहीं दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर भी कांग्रेस संसद में मुद्दा उठा सकती है।
सूत्रों ने कहा कि राफेल पर सुप्रीमकोर्ट के फैसले में जस्टिस जोसेफ द्वारा एफआईआर कराये जाने की बात कहे जाने को लेकर भी पार्टी सभी पहलुओं पर विचार कर रही है।
इस मामले में पार्टी पहले ही कह चुकी है कि राफेल मामले में सुप्रीमकोर्ट द्वारा पुनर्विचार याचिकाएं ख़ारिज किये जाने को सरकार अपने लिए क्लीनचिट न समझे।
खुद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि जस्टिस जोसेफ ने अपने फैसले में न्याय के द्वार खोल दिए हैं। उन्होंने राफेल मामले में जेपीसी जांच कराये जाने की आवश्यकता भी बताई है।