बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगी का हमला ‘जो सहमत नहीं उसे देशद्रोही कहती है सरकार’

बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगी का हमला ‘जो सहमत नहीं उसे देशद्रोही कहती है सरकार’

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में एनडीए से अलग हुए बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। अकाली दल ने कहा कि जो सरकार से सहमत नहीं होता उसे सरकार देशद्रोही कह देती है।

शिरोमणि अकाली दल नेता सुखवीर सिंह बादल ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, “बड़े दुख की बात है कि केंद्र सरकार किसानों के संघर्ष को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। जो भी केंद्र सरकार के साथ सहमत नहीं है उसे सरकार देशद्रोही कहती है। मैं केंद्र को कहना चाहता हूं कि जो किसान बैठे हैं इनका किसी धर्म के साथ संबंध नहीं है, ये अन्नदाता हैं।”

गौरतलब है कि कृषि कानूनों को लेकर एनडीए के पुराने घटक दल अकाली ने मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रहा है। इससे पहले गुरुवार को अकाली दल नेता सुखवीर सिंह बदल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि, “कृषि कानून वापस न लेने के सरकार के फैसले से साफ़ है कि सरकार अन्नदाताओं के खिलाफ लड़ाई लड़ने का फैसला किया है।”

अकाली दल नेता सुखवीर सिंह बादल ने एक प्रेस कांफ्रेंस को सबोधित करते हुए किसान आंदोलन को अपना पूरा समर्थन देने का एलान किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “कानून धक्के के साथ वहीं लागू किए जाते हैं जिन देशों में डिक्टेटरशिप का राज होता है। बड़ा अफसोस है कि केंद्र सरकार ने अब डिक्टेटरशिप का रास्ता अपनाना शुरू कर दिया है।”

उन्होंने कहा कि “पहले जैसे इन्होंने (केंद्र सरकार) नोटबंदी फोर्स की, GST फोर्स किया वैसे ये चाहते हैं कि हम जो भी फैसला दफ्तरों में बैठकर बनाएं, उसे हम ज़बरदस्ती लागू करें। जब सारे देश के किसान ये कानून नहीं चाहते तो मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये क्यों रख रहे हैं।”

गौरतलब है कि कृषि कानून लागू किये जाने के विरोध में बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगी अकाली दल ने एनडीए से अलग होने का फैसला लिया था। इतना ही नहीं अकाली दल नेता हरसिमरन कौर ने मोदी केबिनेट के मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital