बिहार में नीतीश के सामने शरद यादव हो सकते हैं महागठबंधन का चेहरा

बिहार में नीतीश के सामने शरद यादव हो सकते हैं महागठबंधन का चेहरा

पटना ब्यूरो। बिहार में इस वर्ष के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विपक्ष की हलचलें तेज हो गई हैं। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार से उत्साहित विपक्ष बिहार विधानसभा चुनावो की तैयारी में जुट गया है।

इसी क्रम में लोकतान्त्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश निषाद से मुलाकात की।

शुक्रवार को तीनो नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद शरद यादव को अधिकृत किया गया कि वो राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलकर समन्वय समिति और सीटों के बंटवारे पर बातचीत करें।

माना जा रहा है कि बिहार के विधानसभा चुनाव में नतीश कुमार और बीजेपी के गठजोड़ को टक्कर देने के लिए शरद यादव महागठबंधन का चेहरा हो सकते हैं।

शरद यादव शनिवार को रांची के रिम्स में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव से मुलाकात कर बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत करेंगे। सूत्रों की माने तो शरद यादव महागठबंधन के चेहरे को लेकर भी लालू यादव से बात करेंगे।

सूत्रों ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार को देखते हुए विपक्षी दलों के नेता चाहते हैं कि शरद यादव को महागठबंधन का चेहरा बनाया जाए। जिससे विपक्ष के दावों में पूरी ज़िम्मेदारी दिखे और जनता के बीच भरोसा पैदा किया जा सके।

सूत्रों ने बताया कि इस बार विपक्ष कोई ऐसा कारण छोड़ना नहीं चाहता जिससे सेकुलर मतों का विभाजन हो, इसलिए शरद यादव समाजवादी पार्टी को भी महागठबंधन में शामिल करने के पक्ष में हैं और उन्होंने हाल ही में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर इस सिलसिले में बातचीत भी की थी।

सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन में शामिल कांग्रेस को छोड़कर अभी राजनैतिक दल चाहते हैं कि सीटों के बंटवारे का काम अंतिम समय के लिए नहीं छोड़ा जाना चाहिए और सीटों का बंटवारा जल्द हो, जिससे सभी राजनैतिक दल अपने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया अभी से ही शुरू कर सकें।

फिलहाल सभी की नज़रें आज होने वाली शरद यादव और लालू यादव के बीच होने वाली बैठक पर टिकी हुई हैं। देखना है लालू यादव के साथ बैठक के बाद शरद यादव महागठबंधन में शामिल दलों के लिए क्या संदेश लेकर आते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital