ब्रेकिंग: उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच तय हुई बात, सोनिया से मिलेंगे पवार

ब्रेकिंग: उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच तय हुई बात, सोनिया से मिलेंगे पवार

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच शतरंज की तरह चालें चली जा रही हैं। इसके बावजूद मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच मामला और गहरा होता जा रहा है।

इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच नई सरकार के गठन को लेकर फोन पर बातचीत हुई है।

मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक फोन पर हुई बातचीत में शरद पवार ने महाराष्ट्र में शिवसेना को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने की हामी भरी है। इतना ही नहीं शरद पवार ने कांग्रेस को राजी करने की बात भी कही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शरद पवार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने जल्द ही दिल्ली जाएंगे और महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना को कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन को लेकर बातचीत करेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक एनसीपी सुप्रीमो महाराष्ट्र में बीजेपी को बाहर रखने के लिए शिवसेना के नेतृत्व वाली नई सरकार के गठन के पक्षधर हैं। लेकिन यह तभी संभव है जब कांग्रेस भी शिवसेना को समर्थन देने के लिए तैयार हो।

गौरतलब है कि शुक्रवार को महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर उन्हें राज्य की राजनैतिक स्थति की जानकारी से अवगत कराया था। मीडिया से बातचीत में महारष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा कि हम पूरी स्थति को देख रहे हैं और सही समय पर फैसला लेंगे।

वहीँ कांग्रेस सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र कांग्रेस के आधे से अधिक नेता राज्य की नई सरकार में बीजेपी को बाहर रखने के पक्षधर हैं। हालाँकि कांग्रेस नेताओं का मन सरकार में शामिल होने का नहीं बल्कि नई सरकार को बाहर से समर्थन देने का है।

इससे पहले एनसीपी के नेता विधायक दल अजित पवार भी शिवसेना को समर्थन देने से इंकार करते हुए कांग्रेस और एनसीपी के विपक्ष में बैठने की बात कह चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital