ट्राई का आदेश: अब मोबाईल रिंग बजेगी सिर्फ 30 सेकेण्ड

ट्राई का आदेश: अब मोबाईल रिंग बजेगी सिर्फ 30 सेकेण्ड

नई दिल्ली। ट्राई के नए आदेश जारी होने के बाद अब आपके मोबाईल पर 30 सेकेण्ड ही रिंग बजेगी जबकि लैंड लाइन पर एक मिनट तक घंटी बजेगी। शुक्रवार को भारतीय दूरसचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने यह आदेश जारी किया।

आदेश में कहा गया है कि सभी दूरसंचार कंपनियों को इस नए नियम का पालन करना होगा। ट्राई ने अपने आदेश में कहा कि यदि इनकमिंग कॉल को काटा या उठाया न जाए, तो कॉल की घंटी मोबाइल फोन पर अधिकतम 30 सेकंड तक और बेसिक टेलीफोन पर 60 सेकंड होगी।

सभी दूरसंचार कंपनियों को नया नियम पंद्रह दिनों के अंदर अपने अपने नेटवर्क पर लागू करना होगा। ट्राई के मुताबिक यह कदम टेलीफोन सेवाओं और गुणवत्ता में सुधार के लिए उठाया गया है।

गौरतलब है कि रिंग के समय में कमी को लेकर 06 सितंबर को देश की टेलीकॉम कंपनियों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफोन और एमटीएनएल ने आउटगोइंग कॉल की समय सीमा मिनिमम 30 सेकेंड को लेकर सहमति जताई थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital