शर्मनाक: 10 साल के बच्चे से जय श्री राम बुलवाने के लिए बदसलूकी, मामला दर्ज
भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में एक दस साल के बच्चे से जबरन जय श्री राम बुलवाने के लिए बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
घटना मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थाना इलाके का है। बच्चे के साथ बदसलूकी और मारपीट उस वक़्त की गई जब वह कोचिंग के लिए जा रहा था। पीड़ित बच्चा पांचवी कक्षा का छात्र है।
शर्मनाक बात यह है कि बच्चे से जबरन जय श्री राम बुलवाने के लिए एक 21 वर्षीय व्यक्ति दबाव बना रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्ति मजदूरी करता है। बच्चे के पिता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल सिंह चौहान ने बताया कि थाना पंधाना में एक शिकायत हुई है कि स्कूल जा रहे एक छात्र के साथ दूसरे छात्र ने मारपीट की और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने के लिए कहा। इस मामले में केस दर्ज़ किया गया है। विवेचना के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत एक प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है।