शालिनी से फ़िज़ा बनी युवती ने कोर्ट में कहा ‘लव जिहाद नहीं, मर्ज़ी से बदला धर्म’

शालिनी से फ़िज़ा बनी युवती ने कोर्ट में कहा ‘लव जिहाद नहीं, मर्ज़ी से बदला धर्म’

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर में अलग अलग समुदाय के एक लड़के लड़की के प्रेम विवाह को लेकर पैदा हुए विवाद पर युवती शालिनी यादव ने कोर्ट में कहा कि उसने अपनी मर्ज़ी से शादी की है और यह जिहाद नहीं है बल्कि उसने अपनी मर्ज़ी से पूरे होश में धर्म परिवर्तन किया है।

दिल्ली के तीस हज़ारी कोर्ट में दिए अपने बयान में शादी के बाद शालिनी यादव से फ़िज़ा बनी युवती ने 164 के बयान दर्ज कराते हुए कहा कि शादी या धर्म परिवर्तन के लिए उसके साथ कोई ज़ोर ज़बरदस्ती नहीं हुई, बल्कि उसके यह शादी अपनी मर्ज़ी से की है।

दरअसल, शालिनी यादव के फ़िज़ा बनने को लेकर उत्तर प्रदेश के कुछ हिन्दू संगठनों ने इस शादी को लेकर आपत्ति जताते हुए इसे लव जिहाद करार दिया है। वहीँ दूसरी तरफ शालिनी यादव के भाई ने तहरीर दी है कि शालिनी घर से दस लाख रुपये लेकर भागी है और उसे बहला फुसला कर भगा ले जाया गया है।

इन सभी आरोपों के बीच शालिनी यादव ने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि उसने अपनी मर्ज़ी से यह शादी की है। उसने वीडियो में अपना आधार कार्ड दिखाकर कहा कि उसकी उम्र 22 वर्ष है और वह बालिग़ है।

शालिनी यादव का एक गैर सम्प्रदाय के युवक से विवाह का मामला हिन्दू संगठनों को हजम नहीं हो पा रहा है। इस मामले में हिन्दू संगठनो के नेताओं ने कानपुर रेंज के आईजी से मिलकर लव जिहाद की शिकायत की थी। रविवार को सैकड़ो बजरंगदल कार्यकर्त्ता कानपुर के किदवई नगर थाने भी पहुंचे थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital