शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से अमित शाह के आवास तक जाने की अनुमति मांगी

शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से अमित शाह के आवास तक जाने की अनुमति मांगी

नई दिल्ली। नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ पिछले दो महीने से प्रदर्शन कर रहे शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस से गृह मंत्री अमित शाह के सरकारी आवास तक जाने की अनुमति मांगी है।

इससे पहले शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने नागरिकता कानून के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह से बात करने के लिए रविवार को उनके आवास पर जाने की बात कही थी। हालाँकि गृह मंत्रालय ने ऐसी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय ने कहा कि शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों से मिलने का अभी कोई समय तय नहीं हुआ है।

शाहीन बाग़ में प्रदर्शन कर रहे लोगों में भी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर एकराय कायम नहीं हो पा रही है। प्रदर्शनकारियों के एक धड़े का कहना है कि वे रविवार को दोपहर दो बजे गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए जाएंगे।

प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि वे मार्च करते हुए गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उनसे मिलने के लिए जाएंगे। हालाँकि इसके लिए न तो गृह मंत्रालय से और न ही गृहमंत्री अमित शाह से कोई अपॉइंटमेंट नहीं लिया गया है।

दूसरे गुट का कहना है कि सरकार का कोई प्रतिनिधि प्रदर्शन स्थल पर आये और बातचीत का औपचारिक न्यौता दे। उसके बाद ही बातचीत के लिए कदम आगे बढ़ाया जाए।

गृहमंत्री अमित शाह से किस आधार पर बातचीत की जायेगी। इस पर प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों का तर्क था कि अभी हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया था कि वे नागरिकता कानून को लेकर किसी से भी बातचीत को तैयार हैं। अमित शाह का यह बयान शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों से बातचीत की संभावनाओं को जन्म देता है।

फिलहाल देखना है कि गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस की तरफ से शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों को क्या रेस्पॉन्स मिलता है। खबर लिखे जाने तक दिल्ली पुलिस की तरफ से प्रदर्शनकारियों को कोई जबाव नहीं मिला है। इसलिए शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारी तय कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को अमित शाह से मिल पाएंगे, इस पर सस्पेंस बना हुआ है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital