स्कूबा डायविंग की मदद से न्यू त्रिवेणी पर पानी में डूबे बालक के शव को निकाला
उज्जैन ( विशाल जैन)। आगामी मानसून के दृष्टिगत कलेक्टर श्री आशीष द्वारा होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के 12 जवानों को मार्च 2021 में डीप डायविंग प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु पुणे (महाराष्ट्र) भेजा गया था। प्रशिक्षण उपरान्त जवान कुशल डीप डायवर्स बन उज्जैन आये।
बुधवार 9 जून को न्यू त्रिवेणी पर पानी में डूबे हुए बालक का शव डीप डायविंग की मदद से चन्द मिनटों में रिकवर कर प्रशिक्षण की उपयोगिता को एसडीईआरएफ जवानों ने सिद्ध किया।
प्रात: 8 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से होमगार्ड कार्यालय में स्थित ईओसी सेन्टर पर सूचना प्राप्त हुई कि एक बालक 8 जून से लापता है, उसकी सायकल न्यू त्रिवेणी स्थित शिव मन्दिर पर रखी पाई गई। इससे आशंका व्यक्त की गई कि बालक शायद नदी में डूब चुका है।
इस सूचना पर एसडीईआरएफ टीम मय आपदा उपकरणों के रेस्क्यू स्थल पर पहुंची। सर्चिंग के लिये डीप डायवर सैनिक श्री पंकज मण्डलोई को पानी में उतारा गया, जिसने लगभग पांच मिनट के अन्दर प्रथम प्रयास में ही मृतक बालक के शव को रिकवर कर लिया। मृतक बालक होमागार्ड के जवान का 14 वर्षीय पुत्र था। मृतक का नाम अभिषेक पिता भारत बैरागी है।
ऑपरेशन में एसडीईआरएफ व होमागार्ड टीम के सैनिक श्री पंकज मण्डलोई, श्री जितेन्द्र उपाध्याय, श्री भेरूलाल सोलंकी, श्री सुनील मेवाड़ा, श्री राजेन्द्र राठौर आदि शामिल थे। रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम का नेतृत्व एसडीईआरएफ प्लाटून कमांडर श्री दिलीप बामनिया द्वारा किया गया।