उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील करेगा संयुक्त किसान मोर्चा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील करेगा संयुक्त किसान मोर्चा

आगरा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एलान किया है कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में संयुक्त किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी का विरोध करेगा।

आगरा पहुंचे राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि मैं किसानों से आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देने का आग्रह करूंगा। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी का विरोध करेगी।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा अपने प्रत्याशी खड़े करने के सवाल के जबाव में किसान नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में संयुक्त किसान मोर्चा न तो अपने प्रत्याशी उतारेगा और न ही किसी दल का समर्थन करेगा।

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि मामला सुलझ नहीं जाता और उन्होंने कहा कि किसान केंद्र सरकार से बात करने के लिए भी तैयार हैं।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भी संयुक्त किसान मोर्चे ने पश्चिम बंगाल के किसानो से बीजेपी को वोट न देने की अपील की थी। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव के दौरान संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं ने पश्चिम बंगाल के अलग अलग शहरो में सभाओं को भी संबोधित किया था।

यूपी सरकार कर रही है मुआवजा देने में भेदभाव: टिकैत

इससे पहले राकेश टिकैत ने आगरा में पुलिस हिरासत में कथित रूप से मारे गए अरुण नरवर के परिजनों से मुलाकात की और उनके परिजनों को 40 लाख रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की।

पत्रकारों से बात करते हुए, राकेश टिकैत ने प्रदेश की योगी सरकार पर मुआवजा देने में भेदभाव करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी और कानपुर में 40-45 लाख रुपये का मुआवजा दिया है, जबकि आगरा में सरकार ने 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया है। राज्य सरकार को अरुण के परिवार को भी 40 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए। सरकार को भेदभाव नहीं करना चाहिए था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital