सुलझ गई चाचा-भतीजे की गुत्थी, गठबंधन पर बातचीत तय

सुलझ गई चाचा-भतीजे की गुत्थी, गठबंधन पर बातचीत तय

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच पिछले काफी दिनों से चल रही दूरियां आज उस समय समाप्त हो गयीं जब अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच आज सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुलाक़ात हुई।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज अपने चाचा प्रोसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से मिलने पहुंचे थे। दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई।

इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई। क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है।’

वहीँ सूत्रों के मुताबिक, शिवपाल यादव की पार्टी प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी(लोहिया) फिलहाल समाजवादी पार्टी में विलय नहीं होगी। जबकि गठबंधन के तहत उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी के लिए सीटें छोड़ेगी।

हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि समाजवादी पार्टी शिवपाल सिंह यादव की पार्टी के लिए कितनी सीटें छोड़ेगी लेकिन दोनों दलों के बीच गठबंधन तय होने पर मुहर लग चुकी है।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में छोटे दलों के साथ गठबंधन के प्रयास किये जायेंगे। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव समाज पार्टी, महान दल, जनवादी पार्टी एस, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और अपना दल कमेरावादी से गठबंधन हो चुका है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital