अयोध्या विवाद: कोर्ट के फैसले से पहले संघ ने कहा ‘फैसला जो भी आये, खुले दिल से करें स्वीकार’

अयोध्या विवाद: कोर्ट के फैसले से पहले संघ ने कहा ‘फैसला जो भी आये, खुले दिल से करें स्वीकार’

नई दिल्ली: अयोध्या विवाद पर सुप्रीमकोर्ट नवंबर में फैसला सुना सकता है लेकिन कोर्ट के फैसले से पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की तरफ से एक बड़ा बयान आया है।

दिल्ली में हो रही संघ प्रचारकों की बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत और भैया जी जोशी सहित कई बड़े नेता भाग ले रहे हैं। 30 अक्टूबर से 05 नवंबर तक चलने वाला संघ का यह कार्यक्रम पहले हरिद्वार में आयोजित होना था लेकिन अब यह दिल्ली में आयोजित हो रहा है।

अयोध्या विवाद पर कोर्ट के फैसले से पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने कहा कि ‘आगामी दिनों में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के वाद पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आने की संभावना है। निर्णय जो भी आए उसे सभी को खुले मन से स्वीकार करना चाहिए. निर्णय के पश्चात देश भर में वातावरण सौहार्दपूर्ण रहे, इस विषय पर भी बैठक में विचार हो रहा है।’

गौरतलब है कि अयोध्या में विवादित 2.77 एकड़ भूमि के मालिकाना हक को लेकर सुप्रीमकोर्ट में इलाहबाद हाईकोर्ट के 2010 के फैसले के खिलाफ दाख़िल याचिकाओं पर सुनवाई पूरी हो चुकी है।

कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई का कार्यकाल 17 नवंबर को समाप्त हो रहा है इसलिए माना जा रहा है कि अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीमकोर्ट 17 नवंबर से पहले अपना फैसला सुना सकता है।

पीएम मोदी भी दे चुके हैं बयान:

गौरतलब है कि अयोध्या विवाद में सुप्रीमकोर्ट के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में बयान दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए समाज किस तरह से सतर्क रहा है, इसका उदाहरण सितंबर 2010 में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले से मिला था।

बीजेपी नेताओं की तरफ से आ रहे माहौल गर्म करने वाले बयान :

अयोध्या मामले में सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद भले ही अभी कोई फैसला नहीं आया है लेकिन इसके बावजूद कुछ बीजेपी नेताओं के अनावश्यक बयान लगातार आ रहे हैं। अभी हाल ही में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दावा किया कि अयोध्या में 06 दिसंबर से राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जायेगा।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या को लेकर एक भ्रामक बयान दे चुके हैं। आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मो लेकर कहा था कि जल्द ही खुशखबरी मिलने की संभावना है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital