तेजस्वी की ‘बेरोज़गारी हटाओ यात्रा’ शुरू, नया बिहार बनाने का वादा
पटना। राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने आज पटना में बेरोज़गारी हटाओ का आगाज किया। तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के 15 साल के शासन का ज़िक्र करते हुए बिहार की नीतीश और बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला।
तेजस्वी यादव ने नये बिहार के निर्माण का वादा करते हुए कहा कि बिहार में लालू जी के 15 साल के शासन में कोई दोष हो सकता है, लेकिन यह एक नया युग है और मैं एक नए बिहार के निर्माण का वादा करता हूं।
तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि नीतीश सरकार के 15 साल के शासनकाल में 55 बड़े घोटाले हुए हैं।
बिहार की कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश के कानून व्यवस्था की स्थिति ऐसी है कि राज्य के डीजीपी कहते हैं कि अगर वे अकेले होते तो उन्हें भी कोई गोली मार देता।
तेजस्वी यादव ने कहा, अगर हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम डोमिसाइल सिस्टम लागू करेंगे और 85 फीसदी रोजगार बिहार के लोगों को देंगे। उन्होंने कहा, 8 महीने बाद हम लोग सरकार बनाएंगे. हम लोगों को कृष्णा बनकर सुदामा की सेवा करनी पड़ेगी और शबरी बनकर राम की भी सेवा करनी पड़ेगी।
उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने व्यवहार में बदलाव लाएं और अच्छा बर्ताव पेश करें। ऐसे में हम सरकार बनाने में कामयाब होंगे। बीजेपी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग ज्यादा खुश न हों कि लालू जी बीमार हैं। ये जान लें कि बीमार अभी जिंदा है। आप जो असली मुद्दा है बेरोजगारी का शिक्षा का उस पर बहस कीजिए।
गौरतलब है कि बिहार में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा शुरू की गई बेरोज़गारी हटाओ यात्रा बिहार के सभी जिलों से होकर गुजरेगी।