सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान अलीगढ़ में थाने पर पथराव, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

अलीगढ। नागरिकता कानून के खिलाफ अलीगढ के शाहजमाल-भुजपुरा इलाके में पिछले काफी दिनों से चल रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन को आज अराजक तत्वों ने हिंसा का पलीता लगा दिया। पुलिस ने उग्र भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।
नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन में शाहजमाल ईदगाह के सामने हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष जमा हुए थे। प्रदर्शनकारी लगातार नारेबाजी कर रहे थे।
घटना उस समय हुई जब ऊपरकोट कोतवाली के सामने दो दिन से धरना प्रदर्शन पर बैठीं महिलाओं को आज पुलिस ने उठा दिया तो ऊपरकोट कोतवाली के सामने भी प्रदर्शनकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज किया, जिसके बाद पथराव की घटनाएं हुईं और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।
इस दौरान कुछ युवकों ने तुर्कमान गेट पर के पास पथराव किया। इसके बाद हलाता तनावपूर्ण हो गए। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली इलाके के तुर्कमान गेट पर स्थित एक मंदिर पर भी पथराव किया।
दिल्ली गेट और ऊपरकोट थाना क्षेत्र के मुस्लिम इलाकों के सभी बाजार बंद रहे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबरी मंडी में तारिक नाम के युवक को गोली लगी है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला तनावपूर्ण होने के बाद ऊपरकोट इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिले के आलाधिकारी स्थति पर नज़र बनाये हुए हैं और अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई है।
अलीगढ़ के डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस के वाहनों पर पथराव किया और जामा मस्जिद के पास एक ट्रांसफार्मर को आग लगाने की कोशिश की।
जिलाधिकारी ने कहा, “प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों पर पथराव किया इसलिए पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा।”