कोरोना के नए वेरिएंट से चीन में ताबड़तोड़ मौतें, अन्य देश हुए सतर्क
बीजिंग। चीन में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में एक साथ बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। फिर से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच चीन के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ जमा है और कई बड़े अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं बची है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में कोविड-19 से मरने वालो की तादाद लगातार बढ़ रही है और शवदाह गृह और कब्रिस्तानों के बाहर मृतकों के अंतिम क्रिया के लिए लम्बी लाइनें हैं।
एपिडेमियोलॉजिस्ट एरिक फेगल-डिंग के मुताबिक, आने वाले 90 दिनों में चीन की 60 फीसदी और पृथ्वी की 10 फीसदी आबादी कोविड पॉजिटिव होगी। मानो इसकी पुष्टि करने के लिए, बीजिंग के शीर्ष शवदाह गृह रिपोर्ट कर रहे हैं कि वे और अधिक शव नहीं ले जा सकते।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन वर्तमान में अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रॉन के BA.5.2 और BF.7 वेरिएंट्स से प्रभावित है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन सरकार ने मीडिया पर कोविड-19 की रिपोर्टिंग करने पर पाबंदी लगा दी है। इसलिए मीडिया में कोरोना से हो रही मौतों को लेकर ख़बरें नहीं आ रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में कोविड-19 पाबंदियों को लेकर जनता ने विरोध जताया था। जिसके बाद सरकार ने तमाम प्रोटोकॉल और पाबंदियां हटा ली थीं। जिसके बाद कोरोना मामलो की तादाद तेजी से बढ़ी। वहीँ कोरोना के नए वेरिएंट को पहले सभी वेरिएंट से अधिक घातक बताया जा रहा है। इसलिए मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
दुनिया के कई देश हुए अलर्ट:
चीन में कोविड मामलो में यकायक बढ़ोत्तरी आने के बाद अमेरिका, जर्मनी, फ़्रांस, ब्रिटेन सहित कई देशो में कोरोना को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। वहीँ भारत में सरकार सभी चीज़ों पर नज़र रखे हुए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया देश में कोविड-19 की स्थिति पर कल यानी 21 दिसंबर को वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे।