राजस्थान में मदरसे होंगे स्मार्ट, मदरसों पर 13.10 करोड़ रुपये खर्च करेगी राजस्थान सरकार

राजस्थान में मदरसे होंगे स्मार्ट, मदरसों पर 13.10 करोड़ रुपये खर्च करेगी राजस्थान सरकार

जयपुर। राजस्थान में मदरसों में शिक्षा का स्तर और बेहतर करने तथा उन्हें विकसित करने के लिए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार 13.10 करोड़ रुपये खर्च करेगी। राज्य सरकार ने अपने बजट में 13.10 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट की स्वीकृति प्रदान की है।

राजस्थान सरकार के मुताबिक, गहलोत सरकार मदरसों में बेहतर शिक्षा के लिए उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ने, स्मार्ट ब्लैक बोर्ड के साथ साथ स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना पर यह रकम खर्च करेगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा, “राज्य सरकार ने प्रदेश के मदरसों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की शुरूआत की है। अब मदरसों में बेहतर शिक्षा के लिए इनमें स्मार्ट क्लास रूम जैसी विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां विद्यार्थी अब ब्लैक बोर्ड की जगह स्मार्ट बोर्ड के जरिए तालीम हासिल करेंगे।”

उन्होंने कहा, “इसके लिए 13.10 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट की स्वीकृति प्रदान की है। राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा पंजीकृत मदरसों में से 500 मदरसों में स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किए जाने के लिए प्रति मदरसा 2.62 लाख रूपए खर्च होंगे।”

सरकार के इस कदम से राजस्थान में चल रहे करीब 500 मदरसे लाभांवित होंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट वर्ष 2022-23 में पंजीकृत मदरसों में स्मार्ट क्लासरूम में इंटरनेट की सुविधा चरणबद्ध रूप से कराए जाने की घोषणा की थी और इसी के तहत प्रथम चरण में आगामी वर्ष में 500 मदरसों को अपग्रेड किया जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital