त्रिपुरा हिंसा को लेकर राहुल का सरकार पर निशाना: कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करेगी सरकार

त्रिपुरा हिंसा को लेकर राहुल का सरकार पर निशाना: कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करेगी सरकार

नई दिल्ली। उत्तरी त्रिपुरा में मस्जिदों और मुस्लिम इलाकों पर हुए कथित हमलों को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार ‘नाटक’ कर रही है कि पूर्वोत्तर राज्य में कोई समस्या नहीं है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि “त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों पर क्रूरता हो रही है। हिंदू के नाम पर नफ़रत व हिंसा करने वाले हिंदू नहीं, ढोंगी हैं। सरकार कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करती रहेगी?”

गौरतलब है कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा स्थलों और मंदिरों में तोड़फोड़ के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा उत्तरी त्रिपुरा के धर्मनगर में एक रैली निकालने के बाद विश्व हिन्दू परिषद के समर्थको द्वारा पनीसागर उप-मंडल में एक मस्जिद में कथित रूप से तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। वहीँ इससे पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों में भी तोड़फोड़ की गई थी।

हिंसा की घटनाओं के बाद इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं गुरुवार को हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनोद सोनकर ने कहा कि समिति में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हमारे राजनीतिक विरोधी हम पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हैं, इसलिए हमने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सदस्यों से इस घटना की जांच करने के लिए कहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital