देहरादून में बोले राहुल, ‘देश को बांटने की हो रही कोशिश, लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा’

देहरादून में बोले राहुल, ‘देश को बांटने की हो रही कोशिश, लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा’

देहरादून। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सच से डरने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लोगों को बांटकर उन्हें कमज़ोर किया जा रहा है। उन्होंने पीएम मोदी के हाल के वाराणसी दौरे पर तंज करते हुए कहा कि देश में केवल नरेंद्र मोदी है जो गंगा में स्नान करते हैं। उन्होंने राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ को भी गंगा में स्नान नहीं करने दिया।

देहरादून में ‘विजय सम्मान रैली’ को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि दुख की बात है कि लोगों को कमजोर किया जा रहा है उन्हें आपस में लड़ाया जा रहा है। कमजोर लोगों को मारा जा रहा है। पूरी की पूरी सरकार दो-तीन पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है। काले कानून किसानों की मदद के लिए नहीं उनको खत्म करने के लिए बनाए गए थे।

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले हेलीकॉप्टर में रावत जी का निधन हुआ और उनकी पत्नी और उस घटना के मृतक को मैं श्रद्धांजलि देता हूं। जब मैं छोटा था, दून स्कूल में पढ़ता था और दो तीन साल यहां पर रहा और आपने उस समय प्यार दिया।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से मेरे परिवार गहरा रिश्ता है और जब दादी देश के लिए शहीद हुई और मुझे फिर 21 मई याद आया, जिस दिन मेरे पिता इस देश के लिए शहीद हुए. कुर्बानी का रिश्ता है मेरा और आपका। जो कुर्बानी उत्तराखंड के हजारों परिवारों ने दी, वही कुर्बानी मेरे परिवार ने दी।

राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड ने हिंदुस्तान को सबसे ज्यादा अपना खून दिया है और हमेशा देता रहेगा। बांग्लादेश की लड़ाई हुई, पाकिस्तान ने सिर्फ 13 दिन में अपना सिर झुका दिया। आमतौर पर युद्ध 6 महीने, 1-2 साल लड़े जाते हैं। अमेरिका को अफगानिस्तान को हराने में 20 साल लगे, लेकिन पाकिस्तान भारत के सामने 13 दिनों में ही हार गया, क्योंकि भारत एकजुट था और एक बनकर खड़ा रहा।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज बांग्लादेश युद्ध को लेकर दिल्ली में एक कार्यक्रम हुआ। इसमें इंदिरा गांधी का कोई जिक्र नहीं किया गया। जिस महिला ने देश के लिए 32 गोलियां खाईं, उनका नाम आमंत्रण में नहीं था, क्योंकि यह सरकार सच से डरी हुई है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में पूंजीपतियों को सरकार ने टैक्स में छूट दी लेकिन सरकार ने आम लोगों को ट्रेन का टिकट मुफ्त नहीं दिया। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि सरकार के सभी फैसले छोटे और मध्य स्तर के कारोबारियों और किसानों को खत्म करने के लिए हैं, क्योंकि सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों को रोजगार नहीं मिलता। जो रोजगार दे सकते हैं, उन्हें देश की बीजेपी सरकार ने खत्म कर दिया। नोटबंदी और जीएसटी सरकार के हथियार हैं और बीजेपी सरकार इन्हें लागू कर रही है। जब तक दिल्ली से बीजेपी सरकार नहीं हटेगी रोजगार को युवाओं को नहीं मिलेगा।

राहुल गांधी ने उत्तराखंड की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के लोग रोजगार के लिए दूसरी जगह जाते हैं और राज्य से पलायन हो रहा है। राज्य में महंगाई है। जिसके कारण लोग राज्य से पलायन कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो राज्य में किसानों की रक्षा होगी और कानून उनके लिए बनाए जाएंगे और पूंजीपतियों के लिए नहीं बनेंगे. राज्य में रोजगार के दरवाजे खुलेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital