2024 के चुनाव में बीजेपी को देशभर में हारते देखना चाहती हूं: ममता बनर्जी

2024 के चुनाव में बीजेपी को देशभर में हारते देखना चाहती हूं: ममता बनर्जी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर खेला होगा। उन्होंने कहा कि मैं 2024 के चुनाव में बीजेपी को देशभर में हारते देखना चाहती हूं।

कोलकाता नगर निगम के चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता सपने का शहर बन गया है, लोग कोलकाता की प्रशंसा करते हैं। कहते हैं कि कोलकाता बदल गया है।

उन्होंने कहा कि पार्षद का काम जो है, उसे करना होगा। जो पार्षद का काम नहीं कर पाएगा। उसे पार्षद नहीं होना होगा। मेरे इलाके में काम करेगा, तो उनसे ही खरीदना होगा। ऐसा नहीं होगा। अगले दिन उद्योग और घर के लिए ऑनलाइन अनुमति देनी होगी. इसे किया जा रहा है।

इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर कहा कि काम करने के लिए पैसा लेने वालों की खैर नही है। उनकी नजर में शिकायत आती है, तो तुरंत की कार्रवाई करती है।

अपने संबोधन में ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोलकाता में जल टैक्स लगाने के लिए केंद्र सरकार दबाव डाल रही है, लेकिन कोलकाता में जल टैक्स नहीं लगेगा।

उन्होंने कहा कि जो बंगाल आज सोचता है, उसे पूरा देश कल सोचता है। विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी ने ऐसी हवा बनाई थी, जैसे लग रहा था कि बीजेपी ही आ रही है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता में लोग कम वोट देते हैं। वोट देकर अपने अधिकार की रक्षा करनी होगी।

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलकाता कोरोना टीकाकरण के मामले में नंबर वन है। ओमीक्रॉन बहुत घातक नहीं है, लेकिन यह तेजी से संक्रमित होता है। इसमें मृत्यु का भय है। डेंगू और मलेरिया संभाले हैं। हम सभी को सतर्क रहना होगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital