आंदोलन कर रहे किसानो से मिलने जंतर मंतर जायेंगे राहुल गांधी और अन्य नेता
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानो को अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा अन्य नेता जल्द ही किसानो से मिलने जंतर मंतर जाएंगे।
राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि हमारे किसान भाई जंतर-मंतर पर बैठे हैं और अपने हक के लिए लड़ रहे हैं। हम सभी नेता(विपक्षी नेता) उनकी तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग का समर्थन करने के लिए वहां जाएंगे, राहुल गांधी भी किसानों से मिलने जाएंगे।
गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र के दौरान किसान प्रतिदिन जंतर मंतर पर किसान संसद का आयोजन कर रहे हैं। वहीँ दूसरी तरफ संसद सत्र के लिए अपनी आगे की योजना तैयार करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य नेताओं ने बैठक की है।
इस बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने भाग लिया। बता दें कि संसद के मानसून सत्र के दौरान पेगासस जासूसी और कृषि कानूनों के मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। विपक्ष सरकार से तीनो कृषि कानूनों को रद्द करने और पेगासस जासूसी मामले की जांच संसदीय समिति से कराये जाने की मांग कर रहा है।
इससे पहले गुरुवार को यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित संसद के घेराव कार्यक्रम में भी राहुल गांधी शामिल हुए थे। उन्होंने अपने संबोधन में देश में बढ़ती बेरोज़गारी, महंगाई और पेगासस जासूसी को लेकर केंद्र सरकार पर कड़े प्रहार किये थे।
पेगासस मामले पर राहुल गांधी ने कहा कि मुझे कोई बोला कि जासूसी का मुद्दा छोटा मुद्दा है, ये छोटा मुद्दा नहीं है। मैं आपसे कह रहा हूं कि मेरे फोन के अंदर और हर युवा के फोन के अंदर नरेंद्र मोदी ने पेगासेस डाला। पेगासेस आवाज़ दबाने का तरीक़ा है। ये लोग देश की आवाज नहीं दबा सकते हैं।