कोरोना संकट के बीच सेंट्रल विस्टा को लेकर राहुल गांधी ने दागे सवाल

कोरोना संकट के बीच सेंट्रल विस्टा को लेकर राहुल गांधी ने दागे सवाल

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना संकट के बीच संसद की नई बिल्डिंग (सेंट्रल विस्टा) पर किये जा रहे खर्च को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं को लेकर सवाल खड़े किये हैं।

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने एक खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया कि “कोविड संकट है। जांच नहीं, टीका नहीं, ऑक्सीजन नहीं, आईसीयू नहीं….प्राथमिकताएं।”

राहुल गांधी ने जिस खबर को शेयर किया है, उसमे कहा गया है कि सरकार ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत सचिवालय के तीन नए भवनों के निर्माण के लिए निविदा (टेंडर) मंगाये है।

कोरोना काल में सेंट्रल विस्टा परियोजना को प्राथमिकता देने पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। राहुल गांंधी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस के कारण ऑक्सीजन का स्तर गिर सकता है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी और आईसीयू बेड की कमी के कारण बहुत सारी मौतें हो रही हैं। भारत सरकार, ये जिम्मेदारी आप की है।

गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर के दौरान पिछले वर्ष कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट परियोजना को स्थगित करने की मांग की थी।

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। विपक्ष का कहना है कि जब संसद भवन पहले से मौजूद हैं तो फिर नए संसद बिल्डिंग की इतनी जल्दबाज़ी क्यों है ?

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital