खुर्शीद बोले, “राहुल गांधी एक योगी की तरह तपस्या कर रहे हैं”
मुरादाबाद। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता की जमकर तारीफ़ की है। खुर्शीद ने मुरादाबाद में कहा कि वो(राहुल गांधी) अलौकिक हैं। हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह टी-शर्ट पहनकर(भारत जोड़ो यात्रा के लिए) निकल रहे हैं। वह एक योगी की तरह तपस्या कर रहे हैं…. भगवान राम की ‘खड़ाऊ’ बहुत दूर तक जाती हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि कभी-कभी खड़ाऊ लेकर भी चलना पड़ता है। हमेशा राम नहीं पहुंच पाते हैं तो भरत उनकी खड़ाऊ लेकर चलते हैं। हम भी खड़ाऊ लेकर उत्तर प्रदेश में चले हैं। उत्तर प्रदेश में खड़ाऊ पहुंच गई हैं तो राम जी भी पहुंचेंगे, ये हमारा विश्वास है।
गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद पूर्व केबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में शमिल होने गजरौला पहुंचे थे।
बाद में मुरादाबाद पहुंचकर सर्किट हॉउस में आयोजित प्रेस वार्ता को दोनों नेताओं ने संबोधित किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारत जोड़ो यात्रा के उत्तर प्रदेश के कोर्डिनेटर सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी देश को जोड़ना चाहते हैं। ये देश टूटने न पाए इसलिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद राजनीतिक नहीं है। खुर्शीद ने रामपुर और मुरादाबाद की तुलना करते हुए कहा कि देश के इतिहास में रामपुर और मुरादाबाद की अलग पहचान है। इस मौके पर पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी आदि मौजूद रहे।