महंगाई पर राहुल ने फिर सरकार को घेरा, कहा ‘केंद्र सरकार ने टैक्स बसूली में कर रखी है PhD’
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी और महंगाई को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा केंद्र सरकार ने टैक्स बसूली में phD कर रखी है।
राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक हिंदी अखबार के लेख को शेयर किया है, जिसका शीर्षक है- ‘सरकार ने आय और कॉर्पोरेट करों से ज्यादा कमाई तो पेट्रोल-डीजल से की है।’ इस लेख को आधार बनाकर राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘केंद्र सरकार ने टैक्स वसूली में PhD कर रखी है।’
इससे पहले, शुक्रवार को भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘मोदी सरकार के विकास का ये हाल है कि अगर किसी दिन पेट्रोल-डीजल के दाम ना बढ़ें तो ज्यादा बड़ी खबर बन जाती है।’
इसी के साथ, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के अन्य नेता आए दिन सरकार के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने कहा था कि ‘देश की जीटीपी क्रैश हो रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है, ईंधन की कीमतें आसमान छू रही हैं. राहुल गांधी ने आगे लिखा BJP कितने और तरीकों से देश को लूटेगी।’
गौरतलब है कि एक दिन तक स्थिर रहने के बाद आज ईंधन की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें अब 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं जबकि अन्य में यह इसके काफी करीब है।