राहुल बोले ‘मोदी और उनके विचारो ने किया अर्थव्यवस्था को बर्बाद’

राहुल बोले ‘मोदी और उनके विचारो ने किया अर्थव्यवस्था को बर्बाद’

नई दिल्ली। यस बैंक में पैदा हुए संकट को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यस बैंक नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी और उनके आडडिया ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है।

गौरतलब है कि यस बैंक के संकट की वजह से करोड़ों ग्राहकों की जमा राशि पर संकट आ गया है, क्योंकि ग्राहक अब एक महीने में सिर्फ 50 हजार रुपये ही अपने खाते से निकाल सकते हैं।

यस बैंक पर छाए आर्थिक संकट के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने निकासी को लेकर नया निर्देश जारी किया। इसके तहत यस बैंक के ग्राहक अपने खाते से एक महीने में सिर्फ 50 हजार रुपये की राशि निकाल पाएंगे।

रिज़र्व बैंक के इस आदेश के बाद यस बैंक के एटीएम पर ग्राहकों की लंबी लाइने देखीं गयीं। शुक्रवार को सुबह से ही यस बैंक के ग्राहकों को लेने में लगते देखा गया।

निजी क्षेत्र का यस बैंक कभी निवेशकों का सबसे पसंदीदा हुआ करता था और उसके शेयर आसमान छू रहे थे। लेकिन रिजर्व बैंक की ओर से फंसे कर्ज (एनपीए) का खुलासा हर तिमाही करने के नए नियम से यस बैंक की मुश्किलें धीरे-धीरे बढ़ने लगीं रिजर्व बैंक ने गुरुवार को उसका नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। संकट में फंसे यस बैंक का शेयर 58.42 फीसदी गिरकर 15.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

फिलहाल यस बैंक के शेयर 72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10.20 रुपये प्रति शेयर पर आ गए हैं। वहीं, इससे पहले शुरुआती कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर 24.97% की गिरावट के साथ 27.65 रुपये पर पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि मुंबई में यस बैंक के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और खाताधारकों को बताया जा रहा है कि उनके पैसे सुरक्षित हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital