पंजाब सरकार ने आम आदमी को दी बड़ी राहत, बिजली की दरों में 3 रूपये प्रति यूनिट की कटौती

पंजाब सरकार ने आम आदमी को दी बड़ी राहत, बिजली की दरों में 3 रूपये प्रति यूनिट की कटौती

चंडीगढ़। पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए बिजली की दरों में 3 रूपये प्रति यूनिट कम करने का एलान किया है। इतना ही नहीं पंजाब सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है।

पंजाब सरकार के मुताबिक, बिजली की दरों में कटौती का फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में तीन रुपए प्रति यूनिट की कमी कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि यह लोगों के लिए “दिवाली का एक बड़ा तोहफा” है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, लोग सस्ती बिजली चाहते थे।

मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि देश में यह सबसे कम बिजली का रेट होगा जो यहां लागू हो रहा है। उन्होंने कहा, “इस फैसले के बाद 100 यूनिट तक बिजली का दर 4.19 रुपए से घटकर 1.19 रुपए हो जाएगा। वहीं 100-300 यूनिट तक बिजली का रेट 7 रुपए से घटकर 4.01 रुपए और ऊपर यूनिट जाने पर बिजली का दर 5.76 रुपए प्रति यूनिट होगा।”

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “दिवाली के मौके पर मैं राज्य सरकार के कर्मचारियों को एक तोहफा देना चाहता था। उन्हें आज तक ऐसा तोहफा नहीं मिला होगा। मेरे मुख्यमंत्री बनने से पहले से ही कर्मचारी हड़ताल पर थे। मैंने आज सुबह उनसे बात की थी। हमने इस तोहफे पर बातचीत की, कर्मचारियों ने मुझसे वादा किया कि जब तक यह सरकार सत्ता में है, वे हड़ताल पर नहीं जाएंगे, चाहे कुछ भी हो. किसी भी मुद्दे पर वे बैठकर सरकार के साथ बातचीत करेंगे।”

गौरतलब है कि पंजाब में अगले वर्ष के शुरू में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव के मद्देनज़र दो महीने बाद आचार संहिता लागू किया जाना है। आचार संहिता लागू किये जाने के बाद सरकार नई घोषणाएं नहीं कर सकेगी। यही कारण है कि नवंबर शुरू में ही पंजाब सरकार ने बिजली की दरों में कटौती का एलान कर, इस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात कही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital