देखती रही पुलिस, जामिया पर लगते रहे “गोली मारो” के नारे

देखती रही पुलिस, जामिया पर लगते रहे “गोली मारो” के नारे

नई दिल्ली। दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी के आसपास का माहौल उस समय गरमा गया जब हाथो में तिरंगा लेकर भीड़ की शक्ल में कुछ लोग यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 01 के समक्ष रुक कर “देश के गद्दारो को गोली मारो सालो को” और “जय श्री राम” के नारे लगाने लगे।

जामिया में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के मुताबिक “करीब 100-125 लोगों की भीड़ सुखदेव विहार की ओर से पुलिस की मौजूदगी में नारे लगाते हुए आईं। उन लोगों ने गेट नंबर- 1 पर रूककर ‘जय श्री राम और गोली मारो…’ के नारे लगाएं। भीड़ फिर नारे लगाते हुए सुखदेव विहार की ओर चली गई।”

इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस मूक दर्शक बनी रही और पुलिस ने भीड़ को जल्दी वहां से निकालने या नारे रुकवाने की कोशिश नहीं की। इस बीच छात्रों में यह खबर फैली तो छात्रों की तादाद बढ़ने लगी और गेट नंबर 7 पर छात्रों की भीड़ जमा हो गई। छात्रों ने बताया कि भीड़ कुछ देर तक नारे लगाती रही और बाद में भीड़ चली गई। छात्रों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस पर यकीन नहीं किया जा सकता।

गौरतलब है कि जामिया यूनिवर्सिटी इलाके में दो बार फायरिंग की घटना हो चुकी है। 30 जनवरी को जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी द्वारा आयोजित एंटी-सीएए मार्च के दौरान 19 वर्षीय रामभक्त गोपाल शर्मा नाम के शख्स ने फायरिंग की थी।

इसके बाद 2 फरवरी की देर रात करीब 11:30 बजे अज्ञात लोगों ने कैंपस के गेट नंबर-5 के पास गोली चलाई। जिसके बाद गुस्साएं छात्रों ने जामिया नगर थाने का घेराव कर दिल्ली पुलिस के विरोध में नारेबाजी की। उसके बाद चश्मदीदों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई।

वहीँ शाहीन बाग़ में फायरिंग की घटना के बाद अब प्रदर्शन वाले इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए अब यहाँ रेपिड एक्शन फ़ोर्स तैनात की गई है। वहीँ प्रदर्शन में आने वाले हर व्यक्ति पर नज़र रखी जायेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital