मोदी सरकार सब कुछ बेचने में लगी है, शायद ताजमहल भी बेच दे: राहुल

मोदी सरकार सब कुछ बेचने में लगी है, शायद ताजमहल भी बेच दे: राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों समाज में नफरत फैलाना चाहती हैं लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं करती।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां आजकल हर रोज पाकिस्तान-पाकिस्तान हो रहा है, लेकिन हमारे कांग्रेस में एक स्थानीय नेता हैं जिन्होंने पाकिस्तान में जाकर हिंदुस्तान के नारे लगाए थे। चुनाव हारने के बाद भी हमारे स्थानीय नेता आपके बीच थे, लेकिन आम आदमी पार्टी या भाजपा के विधायकों के दरवाजे आपके लिए खुले हैं क्या?

दिल्ली की एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने कहा कि नफरत हमारे इतिहास में नहीं है, हमारा प्यार का देश है लेकिन भाजपा धर्म की बात करती है जबकि कोई भी धर्म हिंसा की बात नहीं करता।

उन्होंने कहा कि मोदी और आरएसएस का यह कैसा “हिंदू धर्म” है। हिंदू धर्म सबको साथ लेकर चलने की बात करता है। राहुल गांधी ने कहा कि यह मोदी की सरकार नहीं, अडानी-अंबानी की सरकार है। यह सरकार केवल 15 अमीर लोगों को ही फायदा पहुंचा रही है।

रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि देश का युवा बेरोजगार है। पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है और चीन के सामने भारत को खड़ा होते देखना चाहती है लेकिन मोदी सरकार में लोगों को रोजगार देने का दम नहीं है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज विश्वविद्यालयों, कॉलेजों से स्नातक होने वालों को डर लगता है कि उन्हें नौकरी मिलेगी या नहीं, यह आपके पीएम और सीएम की गलती है। मोदी ने कहा था कि वह दो करोड़ रोजगार देंगे। उन्होंने इसके लिए क्या किया, केजरीवाल ने बेरोजगारी से निपटने के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह कहने को तैयार नहीं कि कितने युवाओं को रोजगार मिला।

उन्होंने भाजपा और दिल्ली की आप सरकार पर जनता के पैसे से अपनी मार्केटिंग करने का आरोप लगाया। ये लोग आपकी जेब से पैसा निकालकर अपनी मार्केटिंग करते हैं। भाजपा और आप सिर्फ झूठ फैला रही हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि चीन में वायरस के बाद आज पूरी दुनिया पूछ रही है कि क्या हिंदुस्तान ‘मेड इन इंडिया’ कर सकता है? लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार सबकुछ बेचने में लगी हुई है, शायद ये लोग ताज महल को भी बेच दें। अगर सही मायने में ‘मेड इन इंडिया’ कर दिया जाए तो बेरोजगारी की समस्या खत्म हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो विकास हुआ, कांग्रेस के शासन में हुआ। मेट्रो और फ्लाईओवर दिल्ली की शीला सरकार ने बनवाए। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर राज्य उद्यमों को बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ताजमहल भी बेच सकते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital