आज़म पर अखिलेश की चुप्पी के बीच शिवपाल की आज़म से मुलाक़ात

आज़म पर अखिलेश की चुप्पी के बीच शिवपाल की आज़म से मुलाक़ात

लखनऊ ब्यूरो। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री आज़म खान को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुप्पी साध रखी है। अखिलेश यादव अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तमाम यात्रायें और सभाएं कर रहे हैं लेकिन उनके भाषणों में अगर कोई ज़िक्र नहीं होता तो वो आज़म खान का ही हैं।

इस बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सीतापुर जेल में सपा के कद्दावर नेता आज़म खान से मुलाकात की। शिवअप और आज़म खान की इस मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच यूपी चुनाव के लिए गठबंधन की बात नहीं बनी है। यही कारण है कि प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने की कवायद के तहत शिवपाल यादव ने आज़म खान से मुलाकात की है।

सूत्रों की माने तो सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर ही शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को चेतावनी दे दी थी और कहा था कि यदि गठबंधन करना है तो सम्मानजनक सीटें दी जाएँ नहीं तो वे अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं।

रविवार को सीतापुर जेल मिलने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव को लेकर अब चर्चाएं हो रही हैं कि वे सपा के कद्दावर नेता आज़म खान से राय मशविरा करने के लिए मिले थे। हालांकि जेल में आज़म खान और शिवपाल यादव के बीच क्या बात हुई, इस बारे में अभी शिवपाल यादव की तरफ से कोई बयान नहीं आया है लेकिन जेल प्रशासन ने आज़म और शिवपाल की मुलाक़ात की पुष्टि की है।

शिवपाल और आज़म खान की आज हुई मुलाक़ात से पहले इस तरह की ख़बरें भी आयी थीं कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दो दूत आज़म खान की पत्नी से मिलने रामपुर गए थे और आज़म खान की रिहाई के लिए पार्टी की तरफ से कानूनी मदद ऑफर की थी। हालांकि सूत्रों के हवाले से आई इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई।

फिलहाल देखना यह है कि सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान, जिनकी कभी प्रदेश में तूती बोलती थी, वे चुनाव से पहले जेल से रिहा हो पाते हैं अथवा नहीं। आज़म खान को कई मामलो में ज़मानत मिल चुकी है लेकिन अभी भी कुछ मामलो में उन्हें ज़मानत का इंतज़ार है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital