पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगाया गया
नई दिल्ली। पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।
राज्य में वी नारायणसामी के नेतृत्व वाली सरकार के अल्पमत में आने और सदन में बहुमत न साबित कर पाने के बाद मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इस्तीफा दे दिया था।
वी नारायणसामी के इस्तीफा दिए जाने के बाद किसी दल की तरफ से सरकार बनाने का दावा पेश न किये जाने के बाद उपराज्यपाल ने पुडुचेरी में विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी थी।
गौरतलब है कि पुडुचेरी में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य की विधानसभा भंग किये जाने के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें