गहरी हुई खाई: नीतीश के बयान पर पीके का पलटवार ‘मेरा रंग आपके जैसा नहीं’

गहरी हुई खाई: नीतीश के बयान पर पीके का पलटवार ‘मेरा रंग आपके जैसा नहीं’

नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमे उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर को अमित शाह के कहने पर पार्टी में लिया था।

नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार में प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि ‘पार्टी में मुझे लेने को लेकर नीतीश कुमार ऐसे झूठ कैसे बोल सकते हैं। आपने एक नाकाम कोशिश की है। मेरा रंग आपके जैसा नहीं है।’

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि ‘अगर आप सच बोल रहे हैं तो कौन भरोसा करेगा कि आपके पास इतनी हिम्मत होगी कि आप अमित शाह की बात नहीं मानेंगे।’

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रशांत किशोर को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि ‘कोई ट्वीट कर रहा है… तो ट्वीट करें, हमें क्या कहना है… क्या मतलब है। प्रशांत किशोर द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का काम किये जाने के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि कोई कुछ करता है तो… मन कुछ और होगा, कहीं जाने का मन होगा।’

उन्होंने कहा कि स्‍ट्रैटेजिस्‍ट के रूप में किसी-किसी का काम करता है, ख़बरों में है कि आम आदमी पार्टी का काम कर रहा है। वो अलग-अलग लोगों का काम करता है।’

यह पूछे जाने पर कि प्रशांत किशोर पार्टी में रहेंगे या नहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि नहीं रहेगा तो भी ठीक, रहेगा तो हमको कोई दिक़्क़त नहीं है, लेकिन रहेगा तो जो पार्टी का बुनियादी ढांचा है उसको अंगीकार करना होगा।

नीतीश ने कहा कि अमित शाह के कहने पर ही प्रशांत किशोर को पार्टी में लेकर आए थे। अमित शाह ने कहा था कि प्रशांत को पार्टी में शामिल कर लीजिए। अब अगर उन्हें जदयू के साथ रहना है, तो पार्टी की नीति और सिद्धांतों के मुताबिक ही चलना पड़ेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital