सीएए के विरोध में आज कई संगठनों ने किया भारत बंद का एलान

नई दिल्ली। नागरिकता कानून(सीएए), एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ आज (बुधवार) बहुजन क्रांति मोर्चा सहित कई संगठनों ने भारत बंद का एलान किया है। भारत बंद का आह्वान आज ट्विटर पर ट्रेंड में भी रहा। नागरिकता कानून का विरोध रहे ट्विटर यूजर्स ने #कल_भारतबंद_रहेगा हैश टैग के साथ ट्वीट किया।
बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा बुलाये गए भारत बंद को राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के अलावा कुछ व्यापारी तथा सामाजिक संगठनों ने समर्थन किया है। वहीँ दूसरी तरफ नागरिकता कानून के विरोध में मंगलवार को भी देशभर में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी रहा।
दिल्ली के शाहीन बाग़ के अलावा उत्तर प्रदेश के देवबंद, प्रयागराज, लखनऊ, रायबरेली, अलीगढ, मुंबई में मदनपुरा, गुजरात में सूरत सहित कई शहरो में विरोध प्रदर्शन जारी हैं।
दिल्ली के शाहीन बाग़ में आज शाम 06 बजे प्रदर्शनकारियों के बीच एक शख्स के पिस्तौल लेकर घुसने से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। हालाँकि प्रदर्शनकारियों ने जल्द ही उसे पकड़ कर वहां से खदेड़ दिया।
वहीँ एक मीडिया रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है जो शख्स प्रदर्शन स्थल पर पिस्टल लेकर पहुंचा था, उसकी पहचान मोहम्मद लुकमान के तौर पर हुई है और वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है।
फिलहाल इस मामले में और कोई जानकारी सामने नई आयी है और शाम 06:45 बजे तक शाहीन बाग़ में प्रदर्शनकारियों के बीच स्थति सामान्य हो गई थी और बारिश के बावजूद प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लोगों का आना जारी था।
शाहीन बाग़ का रास्ता खाली कराने वाली याचिका पर सुनवाई:
दिल्ली के शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई अमित साहनी की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वह शाहीन बाग-कालिंदी कुंज रोड पर जारी विरोध प्रदर्शन के आयोजकों, राजनीतिक नेताओं और समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रखे। इतना ही नहीं अदालत ने दिल्ली पुलिस से कहा कि ऐसे व्यक्तियों के भाषणों पर विशेष रूप से नजर रखी जाए जो लोगों को उकसा रहे हों।