प्रशांत किशोर ने फिर दोहराया, “बीजेपी बड़ी ताकत लेकिन ममता का दुर्ग अभेद”
नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर कहा है कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी बड़ी ताकत है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी का दुर्ग अभेद है उस पर बीजेपी कब्ज़ा नहीं कर पाएगी।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में 100 सीटों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगी, वहीँ ममता बनर्जी बड़े अंतर् से जीत दर्ज करेंगी। उन्होंने कहा कि मैंने अपने 8-10 साल के अनुभव में इतना लोकप्रिय नेता नहीं देखा जितनी ममता बनर्जी हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सरकार विरोधी लहर नहीं है बल्कि टीएमसी के कुछ स्थानीय नेताओं के खिलाफ हवा है, जिसे पार्टी ने दूर करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है बल्कि वह पहले से अधिक ताकतवर होकर उभर रही हैं।
महिला मतदाताओं का ज़िक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि राज्य की महिला मतदाताओं की एक बड़ी तादाद ममता बनर्जी के साथ है। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार तो तृणमूल कांग्रेस की ही बनेगी।
एक पब्लिक प्लेटफॉर्म पर हुई बातचीत को कथित तौर पर लीक बताकर वायरल किए गए ऑडियो पर किशोर ने कहा पब्लिक प्लेटफॉर्म पर मौजूद चैट को वह लीक कैसे कह सकते हैं?
किशोर ने कहा कि ‘मोदी जी की पॉपुलैरिटी एक कारक है। ध्रुवीकरण, दलितों का एक बड़ा वर्ग बीजेपी को मदद कर रहा है और हिन्दी भाषियों पर बीजेपी की पकड़ है।’ यह सभी कारक चुनाव में बीजेपी की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में अपने विरोधी को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए।