प्रशांत किशोर का नीतीश पर निशाना, कहा ‘गांधी और गोडसे नहीं चल सकते साथ साथ’

प्रशांत किशोर का नीतीश पर निशाना, कहा ‘गांधी और गोडसे नहीं चल सकते साथ साथ’

पटना। जनता दल यूनाइटेड से बाहर हुए प्रशांत किशोर ने मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड और नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार गोडसे को मानने वालों के साथ हैं। गांधी और गोडसे एक साथ नहीं चल सकते।

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार के पार्टी से निकालने वाले फैसले पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे आज के नीतीश कुमार पंसद नहीं है। 2014 वाले नीतीश कुमार मुझे पसंद थे।

उन्होंने कहा कि कहा कि हम वो नेता चाहते हैं जो सशक्त हो, जो बिहार के लिए अपनी बात कहने में किसी का पिछलग्गू ना बने। बीजेपी के साथ नीतीश कुमार के रहने से बिहार का विकास हुआ। 15 साल में बिहार में खूब विकास हुआ है, लेकिन विकास की गति धीमी है। 2005 में जो बिहार की स्थिति थी, आज भी वही स्थिति है। कैपिटल इनकम में बिहार 2005 में भी 22वें नंबर पर था, आज भी उसी नंबर पर है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि 20 फरवरी से ‘बात बिहार की’ नामक एक कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने कहा, इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारी कोशिश होगी कि बिहार देश के टॉप 10 राज्यों में शामिल हो जाए।

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश ने उन्हें बेटे की तरह रखा है और वे भी उन्हें पिता तुल्य मानते हैं। इसलिए, पार्टी से निकालने समेत नीतीश के सारे फैसले उन्हें मंजूर हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में जद (यू) से निष्कासन पर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश जी के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं। मेरे मन में उनके लिए अपार सम्मान है। मैं उनके फैसले पर सवाल नहीं उठाऊंगा।

बता दें कि पार्टी लाइन से अलग बयानबाजी के चलते प्रशांत किशोर को जेडीयू से बाहर कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, प्रशांत बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ा कुछ ऐलान कर सकते हैं और उनका निशाना जेडीयू और बीजेपी ही होंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital