अहमदाबाद: दीवार लगाने से नहीं बनी बात तो नगर निगम ने भेजा 45 झुग्गियों को नोटिस
अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत की राजकीय यात्रा पर आ रहे हैं। अपने दो दिनों के भारत दौरे के दौरान ट्रंप अहमदबाद भी जाएंगे।
डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद दौरे के दौरान नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। ट्रंप के इस कार्यक्रम को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट से लेकर मोटेरा स्टेडियम तक सफाई, रंगाई, पुताई के अलावा सड़को को दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है।
वहीँ एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज को जोड़ने वाली लिंक रोड पर बनी झुग्गियां नगर निगम के लिए मुसीबत बन गई हैं। इन झुग्गियों को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की नज़रो से छिपाने के लिए नगर निगम ने पहले दीवार खड़ी की थी लेकिन दीवार खड़ी किये जाने के बाद भी झुग्गियां दूर से नज़र आ रही हैं।
ऐसी स्थति में अहमदाबाद नगर निगम के पास दो ही विकल्प हैं या तो सड़क सहारे बनाई गयी दीवार को और ऊँचा किया जाए या उन झुग्गियों को ही वहां से हटाया जाए, लेकिन जब बात नहीं बनी तो अहमदाबाद निगम प्रशासन (एएमसी) ने यहां की 45 झुग्गियों को खाली कराने नोटिस का नोटिस दे दिया है।
अहमदाबाद नगर निगम ने मोटेरा इलाके की झुग्गियों को खाली कराने का नोटिस देकर उन्हें सात दिन में जगह खाली करने के लिए कहा है। नोटिस में कहा गया है कि निगम की भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। अगर झुग्गियां नहीं हटाई गईं तो बेदखली की कार्रवाई की जाएगी। अगर इस पर किसी को कोई पक्ष रखना है तो वह 19 फरवरी की दोपहर तीन बजे तक दे सकता है।
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि नोटिस का प्रस्तावित हाई-प्रोफाइल यात्रा से कोई लेना देना नहीं है। उप संपदा अधिकारी (पश्चिम क्षेत्र), एएमसी, चैतन्य शाह ने कहा कि बेदखली नोटिस का “नमस्ते ट्रम्प” कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है। नोटिस टाउन प्लानिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत दिया गया है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह एयरपोर्ट से लेकर मोटेरा स्टेडियम तक रोड शो करते हुए जाएंगे।