गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज 93 सीटों पर मतदान

गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज 93 सीटों पर मतदान

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में आज 93 सीटों के लिए मतदान होगा। दूसरे चरण के चुनाव में अहमदाबाद जिले की 16 विधानसभा सीटें शामिल हैं।

दूसरे चरण के चुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं। अहमदाबाद की डीसीपी कोमल व्यास ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान के लिए 10,000 से ज्यादा मेन पावर, लगभग 6,000 हॉम गार्ड, सेंट्रल फोर्स की 112 कंपनी यहां तैनात की गई हैं।

दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव में 93 विधानसभा सीटों पर कुल 14,975 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। इनमें से 2,904 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में और 12,071 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। दूसरे चरण में कुल 2,51,58,730 मतदाता हैं, इनमे पुरुष मतदाता 1,29,26,501, महिला मतदाता 1,22,31,335 हैं और अन्य मतदाता 894 हैं।

दूसरे चरण में 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य चुनाव निकाय के अनुसार, उम्मीदवारों में 285 निर्दलीय भी शामिल हैं। बीजेपी और आम आदमी पार्टी सभी 93 सीट पर जबकि, कांग्रेस 90 सीट पर चुनाव लड़ रही है और उसकी सहयोगी एनसीपी ने दो सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीँ अन्य दलों में, भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 12 और बसपा ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

दूसरे चरण के चुनाव में जिन 93 सीटों पर आज मतदान होगा उनमे से 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 51 सीट जीती थी। वहीं, कांग्रेस ने 39 और तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार कई मायनो में चुनावी तस्वीर बदली हुई है।

इस बार तीसरी पार्टी के रूप में आम आदमी पार्टी कई सीटों पर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाती दिख रही है। वहीँ कई सीटों पर बीजेपी को अपने ही बागियों से चुनौती मिल रही है। ऐसे में किसी भी पार्टी का अंक गणित बिगड़ सकता है। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital