जामिया: गोली चलाने वाले युवक के बैग से पुलिस को मिली संदिग्ध सामिग्री!

जामिया: गोली चलाने वाले युवक के बैग से पुलिस को मिली संदिग्ध सामिग्री!

नई दिल्ली। दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के शान्ति मार्च पर गोली चलाने वाले युवक का बैग पुलिस को मिल गया है। लाल रंग के इस बैग से कई रहस्यों से पर्दा उठ सकता है।

एक मीडिया रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि हमलावर युवक के बैग से कुछ संदिग्ध कागजात भी मिले हैं। इनमे से एक कागज पर बड़े शब्दों में लिखा है “मंदिर वहीँ बनाएंगे”। इस कागज पर दो भगवे झंडे भी बने हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर युवक द्वारा गोली चलाने के बाद उसका बैग घटनास्थल पर सड़क के सहारे गिर गया था। इस बैग को जामिया यूनिवर्सिटी के चौकीदार ने उठाकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के हवाले कर दिया था और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस बैग को पुलिस को सौंप दिया है।

हमलावर के वायरल वीडियो से पुष्टि हो गई है कि यह बैग उसी का है और गोली चलाने से पहले यह बैग उसके कंधे पर लटका हुआ था। इस बैग से मिली सामिग्री को पुलिस सबूत के तौर पर खंगाल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैग में हाईस्कूल की मार्कशीट, जेवर पब्लिक स्कूल की टाई और प्रीबोर्ड की आंसर शीट भी मिली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने हमलावर छात्र के फोन कॉल्स और व्हाट्सएप को भी खंगाल रही है। हालाँकि पुलिस को हमलावर के फेसबुक से ही बहुत सी स्थतियाँ साफ़ हो गईं हैं।

हमलावर युवक ने अपने फेसबुक प्रोफ़ाइल में खुद को बीजेपी, आरएसएस और बजरंगदल से जुड़ा बताया है। इतना ही नहीं युवक के फेसबुक टाइमलाइन पर कई ऐसे लोगों के वीडियो भी शेयर किये गए हैं जो उग्र हिंदुत्व का समर्थन करते रहे हैं और जेल भी जा चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस यह मानकर चल रही है कि हमलावर को किसी ने उकसाया था। इसलिए वह युवक के कॉल डिटेल और व्हाट्सएप से जानकारी जुटा रही है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि उक्त हमलावर के पास हथियार कहाँ से आया, जिस पिस्टल से उसने गोली चलाई वह उसके पास कहाँ से आयी।

जामिया के छात्रों पर गोली चलाये जाने की घटना से गुरूवार को हड़कंप मच गया था। इस घटना के बाद जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने देर रात तक प्रदर्शन किया था। छात्रों ने हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय के समक्ष भी देर रात प्रदर्शन किया था।

वहीँ दूसरी तरफ जामिया में हुई इस फायरिंग को लेकर कांग्रेस सहित विपक्ष के कई नेताओं ने मोदी सरकार पर कड़े हमले बोले। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में जामिया फायरिंग की घटना में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की भूमिका जांचने की अपील की गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital