आप का पुलिस कमिश्नर को पत्र: जामिया फायरिंग में अनुराग ठाकुर की भूमिका की जांच की मांग

आप का पुलिस कमिश्नर को पत्र: जामिया फायरिंग में अनुराग ठाकुर की भूमिका की जांच की मांग

नई दिल्ली। दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा गुरूवार को निकाले जा रहे मार्च पर एक युवक द्वारा कथित रूप से फायरिंग किये जाने के बाद अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गोली मारो वाले बयान पर सवाल उठ रहे हैं।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हुई फायरिंग की घटना में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की भूमिका की जांच की जाए।

गौरतलब है कि गुरूवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से राजघाट तक शान्ति मांर्च निकाल रहे छात्रों पर अचानक एक व्यक्ति ने गोली चला दी। इससे एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक का नाम राम भक्त गोपाल शर्मा है, इस युवक ने अपने फेसबुक पर “शाहीन बाग़ खत्म’ लिखकर एक पोस्ट लिखा था। इस पोस्ट से ज़ाहिर है कि उक्त युवक के निशाने पर शाहीन बाग़ आंदोलन था।

वहीँ फेसबुक पर एक अन्य पोस्ट में रामभक्त गोपाल की आई से कहा गया कि “मेरी अंतिम यात्रा पर…. मुझे भगवा में ले जाएँ ….और जय श्रीराम के नारे हों। गोली चलाने वाले युवक की फेसबुक पोस्ट से साफ़ ज़ाहिर हो रहा है कि वह मरने मारने का इरादा रखकर आया था।

हमलावर की फेसबुक टाइमलाइन बताती है कि वह उग्र हिंदुत्व का समर्थन करता है। इतना ही नहीं उसके मित्रो ने उसकी टाइम लाइन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के समर्थन में पोस्ट भी शेयर की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital