नूह हिंसा में आरोपी बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार

नूह हिंसा में आरोपी बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार

फरीदाबाद। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया है। बिट्टू बजरंगी गोरक्षा बजरंग फोर्स नामक संगठन का अध्यक्ष है। उसने नूह हिंसा से पहले सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो साझा किया था। इतना ही नहीं बिट्टू बजरंगी और 15-20 अन्य लोगों ने तलवार जैसे हथियारों के साथ नूंह में एक महिला पुलिस अधिकारी के सामने नारे लगाए थे।

इससे पहले फरीदाबाद में आज पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। सूत्रों की माने तो पूछताछ के दौरान बिट्टू बजरंगी ने कई राज पुलिस के सामने उगल दिए। सूत्रों के मुतबिक, बिट्टू बजरंगी ने पुलिस को नूह हिंसा की पूरी स्क्रिप्ट बताई।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पूछताछ के बाद नूंह पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया है। बिट्टू बजरंगी और 15-20 अन्य के खिलाफ थाना सदर नूंह में अवैध हथियार अधिनियम और IPC की धारा 148/149/332/353/186/395/397/506 के तहत मामला दर्ज किया गया था। बिट्टू बजरंगी और 15-20 अन्य लोगों ने तलवार जैसे हथियारों के साथ नूंह में एक महिला पुलिस अधिकारी के सामने नारे लगाए थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital