अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के नाम पर लोगों से बसूली कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार
मेरठ। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पैसे जुटाने के नाम पर लोगों से अवैध बसूली कर रहे एक व्यक्ति को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार किये गए नरेंद्र राणा नामक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अयोध्या में राम मंदिर के लिए चंदा बसूल करने के लिए श्रीरामतीर्थ ट्रस्ट की रसीदें छपवाई थीं और वह राम मंदिर निर्माण के नाम पर लोगों से अवैध बसूली कर रहा था।
आरोपी नरेंद्र राणा ने जागृति विहार में ऑफिस खोला हुआ था। इसी ऑफिस में बैठकर वह रसीद काटकर अवैध रूप से चंदा वसूली करता था। इस मामले की जानकारी विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े कुछ लोगों को हुई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने राम मंदिर निर्माण के नाम पर अवैध बसूली कर रहे व्यक्ति को खोज निकाला। इस मामले में नरेंद्र राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मेरठ के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया, “नरेंद्र राणा नाम का व्यक्ति पकड़ा गया है जो पर्चियां छपवाकर राम मंदिर ट्रस्ट के नाम पर लोगों से वसूली कर रहा था, उसके पास से पर्चियां भी बरामद हुईं हैं। अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है, रिमांड पर लेकर हम उससे पूछताछ करेंगे।”