मांझी की एंट्री होते ही एनडीए में घमासान शुरू

मांझी की एंट्री होते ही एनडीए में घमासान शुरू

पटना ब्यूरो। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में शामिल हुए जीतनराम मांझी की एंट्री के साथ ही घमासान शुरू हो गया है। जीतनराम मांझी चाहते हैं कि किसी तरह लोकजनशक्ति पार्टी को एनडीए से बाहर खड़ा किया जाए, जिससे लोकजनशक्ति पार्टी के हिस्से की सीटें भी उनकी पार्टी को मिल सकें।

इसी कवायद के तहत जीतनराम मांझी की पार्टी ‘हम’ ने लोकजनशक्ति पार्टी पर शुक्रवार को पहला हमला बोला। पार्टी ने कहा कि अगर लोकजनशक्ति पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारे, तो वह भी लोजपा के खिलाफ अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी।

हम (एस) के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा, ”यह मायने नहीं रखता कि (हम के राजग में शामिल होने पर) कौन खुश या नाखुश है। हम नीतीश कुमार को मजबूत बनाने के लिए यहां आये हैं, चुनाव में टिकट के लिए नहीं।”

उन्होंने कहा, ”अगर चिराग पासवान जदयू उम्मीदवारों के खिलाफ प्रत्याशी उतारने की धमकी देते रहे, तो हम मुंह खोलने के लिए मजबूर हो जायेंगे। अगर ऐसा हुआ तो हम भी लोजपा के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेंगे।”

लोजपा की राज्य संसदीय बोर्ड की सात सितंबर को बैठक होनेवाली है और ऐसे संकेत हैं कि वह जदयू से ‘दोस्ताना मुकाबले’ पर चर्चा करेगी। जदयू और हम(एस) के साथ लोजपा अध्यक्ष का भले खिंचाव भरा संबंध हो लेकन भाजपा राजग में मांझी के लौटने से खुश है।

गौरतलब है कि लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान कोरोना और बाढ़ के मुद्दे पर लगातार नीतीश सरकार को घेर रहे हैं। ऐसी भी ख़बरें आयी थीं कि लोकजनशक्ति पार्टी कांग्रेस के संपर्क में है और वह कभी भी एनडीए को छोड़ सकती है। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) ने लोकजनशक्ति पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलकर ऐसी खबरों को और हवा दे दी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital