सीएए के विरोध के बीच आज प.बंगाल के दौरे पर पीएम मोदी, ममता भी रहेंगी मौजूद

सीएए के विरोध के बीच आज प.बंगाल के दौरे पर पीएम मोदी, ममता भी रहेंगी मौजूद

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर किये जा रहे विरोध के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुँच रहे हैं।

पीएम मोदी शनिवार को एक कार्यक्रम में कोलकाता में चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे तथा रविवार को कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हावड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ भी जाएंगे।

पीएम मोदी जिन चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे उन इमारतों में पुराना करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेदेरे हाउस, मेटकॉफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हाल शामिल है।

वहीँ दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ नॉन स्टॉप धरना शुरू करने का एलान किया है। तृणमूल कांग्रेस के मुताबिक यह अनिश्चितकालीन धरना नागरिकता कानून वापस होने तक जारी रहेगा।

पीएम मोदी की बंगाल यात्रा जहाँ राज्य के बीजेपी नेतों का मनोबल बढ़ाने का काम करेगी वहीँ पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने के कारण पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीएम की मौजूदगी में सार्वजनिक रूप से अपनी बात कहने का अवसर होगा।

नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस लगातार यह कहती आ रही है कि राज्य में किसी भी हाल में नागरिकता कानून और एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital