बीजेपी ने सीएए के समर्थन के लिए किया जिलाधिकारी अदीला अब्दुल्ला के फोटो का दुरूपयोग

बीजेपी ने सीएए के समर्थन के लिए किया जिलाधिकारी अदीला अब्दुल्ला के फोटो का दुरूपयोग

नई दिल्ली। केरल के वायनाड की जिला कलेक्टर अदीला अब्दुल्ला ने खुलासा किया है कि स्थानीय बीजेपी नेताओं ने नागरिकता कानून पर समर्थन जुटाने के लिए उनके फोटो का सोशल मीडिया पर दुरूपयोग किया है।

अदीला अब्दुल्ला ने कहा कि नागरिकता कानून को लेकर बीजेपी नेता एक पेम्फ्लेट (पर्चे) बाँट रहे थे और उनके कार्यालय में भी पेम्फलेट देने आये थे। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी नेता उनके कार्यालय में उन्हें पेम्फलेट भेंट करने आये तो उन्होंने इसे इसलिए स्वीकार कर लिया क्यों कि कोई भी राजनैतिक दल यदि कोई मेमोरेंडम या पेम्फलेट देना चाहता है तो उसे स्वीकार करना उनकी ज़िम्मेदारी का हिस्सा है।

अदीला अब्दुल्ला ने कहा कि पेम्फलेट स्वीकार करने के दौरान तस्वीरें भी खींची गयीं, जो कि एक सामान्य परम्परा है। लेकिन उनके फोटो का सोशल मीडिया पर बताकर दुरूपयोग किया गया कि वे नागरिकता कानून को समर्थन कर रही हैं।

वायनाड की जिलाधिकारी अदीला अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की गई। मैं इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करूंगी। उन्होंने आगे कहा कि इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया. इस तरह उन्हें साइबर हमले का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने एलान किया था कि वह नागरिकता संशोधन कानून व्यापक संपर्क कार्यक्रम शुरू करेगी और इस कानून के बारे में लोगों के बीच पुस्तिका बांटेगी। इसी अभियान के तहत केरल के वायनाड में स्थानीय बीजेपी नेताओं ने भी पर्चे बांटे थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital