पीएम मोदी ने कहा ‘रविवार से छोड़ सकता हूँ सोशल मीडिया’, राहुल बोले ‘नफरत छोड़िये’

पीएम मोदी ने कहा ‘रविवार से छोड़ सकता हूँ सोशल मीडिया’, राहुल बोले ‘नफरत छोड़िये’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अचानक एक ट्वीट करके सबको चौका दिया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि मैं रविवार से सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को छोड़ने के बारे में विचार कर रहा हूँ।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘इस रविवार (8 मार्च) को मैं फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। इस बारे में मैं आपको जानकारी दे दूंगा।’

पीएम मोदी के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स की अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आयी हैं। वहीँ पीएम मोदी द्वारा सोशल मीडिया छोड़े जाने की संभावनाओं को लेकर कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं।

प्रधानमत्री मोदी सोशल मीडिया के माध्यम से करोडो फॉलोअर्स तक अपना संवाद करते हैं। ट्विटर पर उनके 5 करोड़ 33 लाख 70 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीँ पीएम मोदी के फेसबुक पेज पर 4 करोड़ 47 लाख से ज्यादा लाइक हैं। यूट्यूब पर भी पीएम मोदी के 45 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी 3 करोड़ 52 लाख लोग पीएम मोदी को फॉलो करते हैं।

पीएम मोदी द्वारा सोशल मीडिया छोड़े जाने के विचार वाले ट्वीट पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ‘ नफरत को छोड़िए, सोशल मीडिया को नहीं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital