गुजरात: कांग्रेस ने डिप्टी सीएम को दिया ऑफर, 20 विधायकों के साथ आइये, हम बनाएंगे सीएम

गुजरात: कांग्रेस ने डिप्टी सीएम को दिया ऑफर, 20 विधायकों के साथ आइये, हम बनाएंगे सीएम

गांधीनगर। गुजरात में बीजेपी सरकार में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के बीच गहरी हो रही खाई को देखते हुए कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है। कांग्रेस ने उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल का नाम लेकर कहा कि ‘आप 20 विधायक लेकर आइये, हम आपको सीएम बनाएंगे।’

डिप्टी सीएम नितिन पटेल को कांग्रेस द्वारा दिए गए ऑफर के बाद राज्य की राजनीति में तरह तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। वहीँ सूत्रों की माने तो गुजरात बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के बीच पिछले काफी समय से चल रहा शीतयुद्ध अब गंभीर मोड़ पर आ गया है।

सोमवार को कांग्रेस विधायक वीरजी थुम्मार ने कहा कि हम चाहते हैं कि नितिन पटेल मुख्यमंत्री बने और पटेल 20 विधायकों के साथ उनकी पार्टी में शामिल होते हैं तो उन्हें राज्य की कमान सौंप दी जाएगी।

कांग्रेस विधायक ने कहा, ‘मैंने सदन में नितिनभाई से कहा कि वह अकेले नहीं हैं। कांग्रेस उनके साथ है। यदि वह भाजपा में अकेला महसूस करते हैं तो वह 20 से ज्यादा विधायकों के साथ हमारे साथ आ सकते हैं और कांग्रेस के समर्थन से उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।’

उन्होंने तर्क दिया कि मैंने उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की व्यक्तिगत क्षमताओं के आधार पर उन्हें यह ऑफर दिया है। गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने पिछले सप्ताह एक बयान में कहा था कि वे अकेले लड़ रहे हैं।

बता दें कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में सत्ताधारी भाजपा के पास 103 और कांग्रेस के पास 73 विधायक हैं। कांग्रेस विधायक ने कहा कि यदि नितिन पटेल 20 विधायकों के साथ कांग्रेस में जाते हैं तो हमारी पार्टी के विधायकों की संख्या 93 हो जाएगी और हम सरकार बनाने की स्थति में आ जायेंगे।

गौरतलब है कि गुजरात में करीब डेढ़ दशक से बीजेपी सत्ता में काबिज है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपना प्रदर्शन बेहतर किया था। वहीँ राज्य बीजेपी में गुटबंदी की आग अब राज्य सरकार तक पहुँच गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital