पीएम मोदी ने संसद में किया राम मंदिर ट्रस्ट का एलान, ये होगा नाम

पीएम मोदी ने संसद में किया राम मंदिर ट्रस्ट का एलान, ये होगा नाम

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्रस्ट का एलान किया। संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बना लिया गया है। ट्रस्ट का नाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट होगा।

इससे पहले आज लोकसभा में पीएम मोदी ने देश की एकता अखंडता के प्रति प्रतिवद्धता जताते हुए कहा कि भारत में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी हों या जैन हर कोई एक परिवार का हिस्सा है। परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए विकास होना चाहिए। हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर आगे बढ़ रही है, ताकि सभी लोग खुश हों।

पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का एलान करते हुए कहा कि यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए किसी तरह का निर्णय लेने कि लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि 9 नवंबर, 2019 को मैं करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पंजाब में था। वो एक अद्भुत अनुभव था। मुझे राम जन्मभूमि मामले पर ऐतिहासिक निर्णय के बारे में पता चला था, जबकि मैं वहां था। सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया था। इसमें सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने को भी कहा गया था।

गौरतलब है कि अयोध्या विवाद में सुप्रीमकोर्ट ने अपने फैसले में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाये जाने का आदेश दिया था। इसके लिए सुप्रीमकोर्ट ने समय सीमा निर्धारित की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital