पालिकाध्यक्ष ने प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग का किया गठन

पालिकाध्यक्ष ने प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग का किया गठन

पांढुर्ना(गुड़डू कावले): नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने शुक्रवार को नपा में प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग का नए सिरे से गठन किया। इससे पहले हाल ही में प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग की पूरी कार्यकारिणी को बर्खास्त कर दिया था।

नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने बताया कि मप्र.नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 तथा म.प्र नपा में पीआईसी के कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारीयों की शक्तिया एवं कर्तव्य) नियम 1998 में निहित प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत म.प्र राजपत्र ( असाधारण ) भोपाल, दिनांक 04 जनवरी 2016 के अनुसार नपा. अध्यक्ष द्वारा प्रेसिडेंट इन काउन्सिल के सदस्यों को नपा परिषद के विभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

प्रेसिडेंट इन काउन्सिल में उमेश आसतकर को नाबार्ड लोक निर्माण, उद्यान, विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, नरेश कलबे को जलकार्य तथा सिवरेज विभाग, राजेश कुंडे को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग, आकाश साबारे को राजस्व वित्त एवं लेखा विभाग, लक्ष्मण धुर्वे को शहरी गरीबी उपशमन विभाग, श्रीमती चंद्रप्रभा पालीवाल को योजना, यातायात, परिवहन एवं सूचना प्रौधोगिकी विभाग, श्रीमती मुक्ताबाई घोडे को सामान्य प्रशासन विभाग की ज़िम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर सीएमओ आर के ईवनाती, बाबा पालीवाल, उपयंत्री तेजसिंह गौतम उपस्थित थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital