आज तय हो सकता है महाराष्ट्र में किसकी सरकार, पवार और फडणवीस पहुँच रहे दिल्ली

आज तय हो सकता है महाराष्ट्र में किसकी सरकार, पवार और फडणवीस पहुँच रहे दिल्ली

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बीजेपी – शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद पर 50-50 के मुद्दे पर फंसे पेंच के बीच जहाँ शिवसेना के तेवर और कड़े हो गए हैं वहीँ अब बीजेपी शिवसेना के तेवर नरम करने की कोशिशों में जुट गयी है।

आज एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस दोनों दिल्ली पहुँच रहे हैं। जहाँ शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे वहीँ दूसरी तरफ देवेंद्र फणडवीस बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगे।

माना जा रहा है कि सोनिया गांधी और शरद पवार के बीच होने वाली बैठक में मुख्य मुद्दा महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए शिवसेना को समर्थन देना होगा।

सूत्रों के मुताबिक सोमवार को शरद पवार और सोनिया के बीच होने वाली बैठक का नतीजा जानने के बाद ही शाम पांच बजे शिवसेना महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात करेगी। इस दौरान शिवेसना के नेता संजय राउत राज्यपाल को चुनाव बाद महाराष्ट्र में उपजे राजनीतिक हालात की जानकारी देंगे।

इससे पहले आज शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि शिवसेना को 170 से अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त है। राउत ने विधायकों की जो तादाद बताई है उससे साफ़ है कि उसमे कांग्रेस और एनसीपी के विधायकों की तादाद भी शामिल की गयी है।

वहीँ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी सोमवार को दिल्ली पहुँच रहे हैं। वे बीजेपी अष्यक्ष अमित शाह से मुलाक़ात कर महाराष्ट्र की राजनैतिक स्थति को लेकर चर्चा करेंगे।

महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए एनसीपी शिवसेना को समर्थन देने के लिए तैयार है लेकिन चूँकि वह राज्य में कांग्रेस से गठबंधन कर चुनाव लड़ी थी इसलिए शरद पवार शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अंतिम बातचीत करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि महाराष्ट्र की राजनीति में कल का दिन निर्णायक साबित हो सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर राज्य की ताजा राजनैतिक स्थिति के बारे में जानकारी दी थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital