अयोध्या: सुप्रीमकोर्ट के फैसले के मद्देनज़र सोशल मीडिया मेसेज और पोस्टर पर लगी रोक

अयोध्या: सुप्रीमकोर्ट के फैसले के मद्देनज़र सोशल मीडिया मेसेज और पोस्टर पर लगी रोक

लखनऊ ब्यूरो। अयोध्या मामले में सुप्रीमकोर्ट के फैसले के मद्देनज़र सोशल मीडिया पर मेसेज और पोस्टर शेयर करने पर रोक लगायी गयी है। किसी भी तरह का धार्मिक उन्माद पैदा न हो, इसे ध्यान में रखकर अयोध्या प्रशासन ने यह बड़ा कदम उठाया है।

अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के मुताबिक सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर 28 दिसंबर तक यह रोक लगाई है। इस रोक के बाद कोई भी अयोध्या विवाद, राम मंदिर या बाबरी मस्जिद से जुड़ा मैसेज न तो सोशल मीडिया पर शेयर कर पाएगा और न ही कोई पोस्टर लगाया जाएगा।

गौरतलब है कि अयोध्या में विवादित भूमि के मालिकाना हक की सुनवाई पूरी होने के बाद सुप्रीमकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। माना जा रहा है कि अयोध्या मामले में 17 नवंबर से पहले कभी भी फैसला आ सकता है।

सुप्रीमकोर्ट के फैसले के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा के पुख्ता बदोबस्त किये गए हैं। ख़ास तौर पर अयोध्या में सुरक्षा को ध्यान में रखकर अभी से सतर्कता बरती जा रही है।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त फ़ोर्स की तैनाती शुरू हो गयी है। अयोध्या मामले में सुप्रीमकोर्ट के फैसले के मद्देनज़र इन जिलों में प्रशासन अभी से सुरक्षा बंदोबस्त करने में जुटा है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कम से कम 20 जिले संवेदनशील जिलों की सूची में आते हैं। इनमे सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, इलाहाबाद, बरेली, बदायूं आदि शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital