ग्वालियर में मरीज के परिजनो ने लगाया जाम, सिंधिया पर लगाया गायब होने का आरोप

ग्वालियर में मरीज के परिजनो ने लगाया जाम, सिंधिया पर लगाया गायब होने का आरोप

ग्वालियर। देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की किल्ल्त के चलते मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑक्सीजन के लिए दर दर भटकने के बाद परेशान हुए मरीज के परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इतना ही नहीं गुस्साए परिजनों ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी भी की।

मामला ग्वालियर के वेदांश अस्पताल का है। जहां मरीज के लिए ऑक्सीजन न मिलने पर भड़के परिजनों को सड़क पर उतरना पड़ा। मरीज के परिजनों ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर अनदेखी करने और गायब हो जाने का आरोप भी लगाया।

परिजनों ने कहा कि कोई बीजेपी नेता उनका फोन तक नहीं उठा रहा है। परिजनों ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाया कि वे ऐसे हालातो में जब कोरोना से इतने लोगों की मौत हो रही है और ऑक्सीजन न मिलने के कारण मरीजों के परिजन दर दर की ठोकरें खा रहे हैं, ऐसे में सिंधिया नदारद हैं। उनका यह पता भी नहीं चल रहा कि वे कहां छिप गए हैं।

हालांकि तनाव बढ़ता देख, स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रदर्शनकारी परिजनों से बात की और उन्हें सभी सुविधाएँ मिलने का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया।

ग्वालियर SP अमित सांघी ने बताया, “वो कुछ देर के लिए किया गया था। अगर कोई अव्यवस्था हुई है तो परिजनों का गुस्सा स्वभाविक है परन्तु कुछ देर में समाधान हो गया था।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital