मंच से बोले पप्पू यादव ‘कांग्रेस मेरी नस नस में, सोनिया मेरी मां जैसी’
पटना ब्यूरो। बिहार में पिछले कुछ दिनों से जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और दो बार सांसद रहे पप्पू यादव की कांग्रेस में एंट्री को लेकर अटकलें चल रही हैं। कहा जा रहा है कि पप्पू यादव जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।
हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर राजेश रंजन और पप्पू यादव की कांग्रेस में एंट्री नहीं हुई है लेकिन बिहार में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव में पप्पू यादव में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन का एलान कर कांग्रेस से नजदीकियों के संकेत दे दिए हैं।
मंगलवार को दरभंगा में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे पप्पू यादव ने मंच से अपने संबोधन में कांग्रेस की जमकर तारीफ़ की। इतना ही नहीं कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में मंच से अपने भाषण के दौरान पप्पू यादव भावुक हो गए।
पप्पू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस उनकी नस नस में शामिल हैं, उनके खून में कांग्रेस है। पप्पू यादव यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी उनकी मां की तरह हैं।
राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि सोनिया गांधी जी ने हमेशा लालू प्रसाद यादव का साथ दिया। ऐसे ऱिश्ते होने के बावजूद लालू प्रसाद सोनिया गांधी की नहीं हुए तो उनसे किसी और बात की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
इतना ही नहीं अपने हमले जारी रखते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जब एक समय में लालू प्रसाद को भी उनकी जरुरत हुई, उन्होंने उनकी मदद की लेकिन जब उन्हें लालू प्रसाद के मदद की जरुरत थी लालू प्रसाद ने उनका साथ नहीं दिया।
गौरतलब है कि जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन और पप्पू यादव ने बिहार में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस के समर्थन का एलान किया है। इतना ही नहीं उपचुनाव में पप्पू यादव मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार के लिए प्रचार करने पहुंचे और मंच से जोरदार भाषण दिया और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट मांगे।